UP Assembly : विधानसभा में बिना चर्चा नहीं पास होगा विधेयक, तैयार हो रही प्रक्रिया कार्य संचालन नियमावली
![UP Assembly: The bill will not be passed without discussion in the assembly, process work operation manual is being prepared](https://navbhaskarnews.com/wp-content/uploads/2023/01/CF8EC57F-4DAF-4F87-AB22-35244F0CF1EB.jpeg)
लखनऊ, 21 जनवरी।UP Assembly : उत्तर प्रदेश विधानसभा में बिना चर्चा अब विधेयक नहीं पास होगा. इसके लिए विधानसभा की प्रक्रिया कार्य संचालन नियमावली तैयार हो रही है। नए नियमों के लागू होने से हर विधेयक पर चर्चा अनिवार्य होगा। वहीं प्रश्न पूछने के लिए विधायकों को मिलेगा 10 मिनट मिलेंगे।10 सदस्यीय समिति नई नियमावली तैयार कर रही है।
बता दें कि अभी तक विधानसभा कई ऐसे विधेयक होते थे, जो बिना चर्चा के पारित हो जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।विधानसभा के कार्य संचालन की नियमावली तैयार हो रही है। नए नियमों के लागू होने से हर विधेयक पर चर्चा अनिवार्य हो जाएगी। नई नियमावली में विधायकों के प्रश्न पूछने की व्यवस्था में भी बदलाव होगा।
विधानसभा में कार्य संचालन की प्रक्रिया के लिए नई नियमावली तैयार हो रही है। अभी तक विधानसभा के कार्य संचालन की प्रक्रिया 1958 की नियमावली के तहत संचालित होती थी। अब 10 सदस्यीय समिति नई नियमावली तैयार कर रही है। नई नियमावली के तहत विधानसभा में बिना चर्चा विधेयक नहीं पास होगा।