Lalbagh Parade Ground : जगदलपुर के ऐतिहासिक लालबाग परेड ग्राउंड में होगा ’नारी शक्ति- भरोसे का सम्मेलन’
![Lalbagh Parade Ground: 'Women Shakti-Bharose Ka Sammelan' will be held at the historic Lalbagh Parade Ground in Jagdalpur](https://navbhaskarnews.com/wp-content/uploads/2023/04/1681305001_538d0536853f38baf541.jpg)
जगदलपुर, 12 अप्रैल। Lalbagh Parade Ground : छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जनजाति बहुत बस्तर संभागीय मुख्यालय जगदलपुर के ऐतिहासिक लालबाग परेड ग्राउंड में 13 अप्रैल गुरूवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य तथा प्रियंका गांधी वाड्रा के विशिष्ट आतिथ्य में ’नारी शक्ति-भरोसे का सम्मेलन’ होगा। इस अवसर पर परब निधि सम्मान निधि योजना का शुभारंभ भी किया जाएगा।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महन्त तथा राज्य सरकार के मंत्रीमंडल के सदस्यगण कवासी लखमा, रविन्द्र चैबे, अनिला भेड़िया, टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, मोहम्मद अकबर, डॉ शिव कुमार डहरिया, जयसिंह अग्रवाल, अमरजीत भगत, गुरू रुद्र कुमार, उमेश पटेल तथा विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम, राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, सांसद बस्तर दीपक बैज और संसदीय सचिवों, विधायकों के साथ ही बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण, जिला पंचायत अध्यक्ष, निगम-मण्डल के अध्यक्ष एवं सदस्यों भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
इस मौके पर करीब 128 करोड़ रुपये लागत के 49 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल में बस्तर अंचल की महिला स्व-सहायता समूहों के द्वारा उत्पादों के विभिन्न स्टाॅलों के माध्यम से भी उन्हें प्रदर्शित किया गया है।