छत्तीसगढ
Korba ED Raid : छत्तीसगढ़ के कई शहरों के राइस मिलर्स के ठिकानों ईडी की दबिश
![Korba ED Raid: ED raids the locations of rice millers in many cities of Chhattisgarh](https://navbhaskarnews.com/wp-content/uploads/2023/10/Untitled-12-e1697812350710.jpg)
कोरबा, 20 अक्टूबर। Korba ED Raid : छत्तीसगढ़ में ईडी की टीमों ने शुक्रवार सुबह से दुर्ग, राजनांदगांव, कोरबा बिलासपुर में राइस मिलर्स के ठिकानों पर छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार कोरबा में राइस मिलर और भाजपा नेता गोपाल मोदी, दुर्ग में रूंगटा के यहां जांच चल रही है।
रायपुर के तिल्दा नेवरा में तिरुपति बालाजी उद्योग और अमित चावल उद्योग के ठिकानों पर भी ईडी की दबिश की सूचना है। बता दें कि गोपाल मोदी के भाई दिनेश मोदी के यहां पूर्व में ईडी जांच कर चुकी है। ईडी जांच किस सिलसिले में हुई है समाचार लिखे जाने तक इसका पूरा विवरण नहीं मिल पाया है।