CM Shivraj : योजनाओं के क्रियान्वयन और जन-समस्या समाधान के लिए कार्य करें
![CM Shivraj: Work for implementation of schemes and solving public problems](https://navbhaskarnews.com/wp-content/uploads/2023/04/TN5-Bhopal090423074024.jpg)
भोपाल, 09 अप्रैल। CM Shivraj : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जन-सेवा मित्र योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और जन-समस्याओं के त्वरित समाधान के लिये कार्य करते रहें। मुख्यमंत्री श्री चौहान रविवार को जबलपुर में युवा इंटर्नशिप योजना अंतर्गत जन-सेवा मित्रों से संवाद कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने उन्हें सौंपे गए कार्य के अनुभव और योजनाओं के क्रियान्वयन के फीडबेक की जानकारी भी ली। उन्होंने जन-सेवा मित्रों द्वारा बनाये गये “विजन डाक्यूमेंट” को लोकार्पित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जन-सेवा मित्र योजनाओं का लाभ, पात्र व्यक्तियों और सुदूर अंचल तक पहुँचाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की समस्या के समाधान में सहयोगी होना सुकून देने वाला अनुभव होता है, जो जीवन में हमेशा काम आता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास और मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना जैसी सामाजिक-आर्थिक बदलाव लाने वाली योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के साथ सुशासन भी हमारा लक्ष्य होना चाहिए। इसे हासिल करने में बिना झिझक काम करना है। समाज और देश के लिए उत्कृष्ट कार्य करने का जुनून लाएँ, इससे काम करने की ताकत मिलती है। अब जन-सेवा मित्रों से समय-समय पर संवाद होता रहेगा।