Bijapur Naxal News : आइईडी विस्फोट में सीआरपीएफ जवान घायल, चार दिन पहले सीएएफ जवान हुआ था बलिदान
![CG Naxal Blast: Big news…! Bijapur closed today… Naxalites riot amid elections… IED blast on National Highway](https://navbhaskarnews.com/wp-content/uploads/2023/03/30_03_2023-ied_blast_bijapur_news-e1680169026494.jpg)
बीजापुर, 30 मार्च। Bijapur Naxal News: छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में इन दिनों नक्सलियों का उत्पात लगातार जारी है। ताजा मामला बीजापुर से सामने आया है, जहां नक्सलियों के लगाए प्रेशर आइईडी की चपेट में आकर सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान का नाम रवि कुमार है। जानकारी के मुताबिक घायल जवान के दाएं पैर के एड़ी और बांए हाथ में गंभीर चोट आई है।
दरअसल, नेलसनार थानाक्षेत्र के पंडेमुर्गा के नजदीक आइईडी ब्लास्ट हुआ। जिसमें सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया। घायल जवान का प्राथमिक उपचार भैरमगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजे जाने की तैयारी चल रही है।
खबरों के अनुसार घायल जवान सीआरपीएफ की 165वीं बटालियन में पदस्थ है। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल पर ही और भी आइईडी प्लांट किए जाने की संभावना जताई है। हालांकि घटनास्थल पर पुलिस के अधिकारी और बीडीएस की टीम पहुंच गई है।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आइईडी विस्फोट में सीएएफ का जवान बलिदान
बतादें कि बीते सोमवार को बीजापुर जिले के एटेपाल में आइईडी विस्फोट में उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के राजपुर निवासी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के असिस्टेंट प्लाटून कमांडर 55 वर्षीय विजय यादव बलिदान हो गए। स्वजन के आने के बाद पार्थिव शरीर को बलिया भेजा जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा।
पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि एटेपाल से तिमेनार के बीच बन रही सड़क की सुरक्षा के लिए तिमेनार कैंप से सुरक्षा बल की टुकड़ी सोमवार की सुबह निकली थी। करीब सवा सात बजे एटेपाल कैंप से एक किमी पहले सड़क से लगी हुई टेकरी में असिस्टेंट प्लाटून कमांडर नक्सलियों द्वारा लगाए आइईडी की चपेट में आ गए। बलिदानी के पार्थिव शरीर को भैरमगढ़ में गार्ड आफ आनर दिया गया। यहां विधायक विक्रम मंडावी, पूर्व विधायक महेश गागड़ा, डीआइजी कमललोचन कश्यप, कलेक्टर राजेंद्र कटारा, एसपी आंजनेय वार्ष्णेय व उपस्थित जवानों ने श्रद्धांजलि दी।