व्यापार

Yamaha RX100 Launch Soon : जल्द बाजार में धूम मचाने आ रही Yamaha की ये दमदार बाइक, बेसब्री से इंतजार कर रहे ग्राहक

नई दिल्ली, 28 फरवरी। Yamaha RX100 Launch date Soon : Yamaha RX100 बाइक्स की दुनिया का एक ऐसा नाम है जिसे बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी पसंद करते हैं। यह बाइक काफी पहले बंद हो चुकी है। RX100 एक आइकॉन नाम बन चुकी थी लेकिन इसके बावजूद इसे भारत से बंद करना पड़ा था। इसे आज भी याद किया जाता है। वहीं आज भी ग्राहकों के बीच इस गाडी की मांग बहुत ही ज्यादा है। इसे को ध्यान में रखते हुए Yamaha अपनी सबसे बेहतरीन बाइक RX100 को फिर से लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

जल्द बाजार में वापसी करेगी Yamaha RX100

यामाहा इंडिया के चेयरमैन ईशिन चिहाना ने पहले ही खुलासा कर दिया था RX100 जल्द बाजार में वापसी करेगी। कंपनी ने जानबूझकर अभी तक किसी अन्य बाइक से (Yamaha RX100 Launch Soon) RX100 नाम को नहीं जोड़ा था क्योंकि कंपनी की इसे फिर से लाने की योजना थी। यह बहुत स्पष्ट है कि कड़े BS6 फेज 2 उत्सर्जन मानदंडों के कारण कंपनी OG RX100 के 2-स्ट्रोक इंजन को वापस नहीं लाएगी। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Yamaha नई RX100 में बड़ा इंजन देने पर विचार कर रही है। यामाहा इंडिया के चेयरमैन ने कहा कि RX100 अपने डिजाइन, साउंड और परफॉर्मेंस के कारण भारतीयों के बीच लोकप्रिय है। नई बाइक में बड़े इंजन पर विचार होगा।

Yamaha RX100 में मिलेगा दमदार इंजन

अपकमिंग Yamaha RX100 में 100cc का इंजन नहीं होगा बल्कि इससे बड़ा इंजन होगा। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि इसमें कौन सा इंजन इस्तेमाल किया जा सकता है। Yamaha के पास वर्तमान में उसकी स्कूटर रेंज में 125 सीसी इंजन है। इसके अलावा, उसके पास 150 सीसी और 250 सीसी इंजन भी हैं। इनमें से ही किसी इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। ज्यादा उम्मीद 125 सीसी इंजन या 150 सीसी इंजन इस्तेमाल किए जाने की है।

रॉयल एनफील्ड 350 को टक्कर दे सकती है RX100

हालांकि, अगर कंपनी RX के आइकॉनिक नाम के साथ (Yamaha RX100 Launch Soon) रॉयल एनफील्ड को निशाना बनाना चाहेगी तो वह 250cc इंजन का भी इस्तेमाल कर सकती है, जिससे वह रॉयल एनफील्ड की 350 सीसी रेंज को टक्कर दे सके। ऐसा इसीलिए क्योंकि रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों की तुलना में RX100 बाइक ने पहले भी ज्यादा लोगों को आकर्षित किया था। हालांकि, अभी इसकी लॉन्चिंग बहुत दूर है। इसे साल 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button