Water Purification Plant : पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे ने दी विकास कार्यों की सौगात…85 गांव के 18805 परिवारों को मिलेगा शुद्ध जल
रायपुर, 07 अक्टूबर। Water Purification Plant : जल संसाधन एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविन्द्र चौबे ने आज बेमेतरा जिले के ग्राम पंचायत कुम्हीगुडा में आयोजित कार्यक्रम में विकास कार्यों की सौगात दी। रविन्द्र चौबे ने कुम्हीगुडा में जल शुद्धिसंयत्र जलप्रदाय और 6.50 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले आदिवासी (गोड) समाज के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक बेमेतरा आशीष छाबड़ा ने की। सरपंच ग्राम पंचायत कुम्हीगुडा सरोज यादव विशिष्ट अतिथि शामिल हुई ।
मंत्री रविंद्र चौबे ने इस अवसर पर कहा कि जल जीवन मिशन के तहत 85 गांव के 18,805 परिवारों को लाभ मिलेगा। उनके घर में नल कनेक्शन लगने से शुद्ध जल मुहैया होगा। यह कार्य एक साल के भीतर पूरा किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्यायें के निराकरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। कार्यपालन अभियन्ता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।