Top Mileage Bikes : ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ती और दमदार माइलेज बाइक्स, 1 लीटर पेट्रोल में तय कर सकती हैं 100 km तक का सफर …
नई दिल्ली, 28 दिसंबर।Top Mileage Bikes : पेट्रोल के बढ़ती कीमतों ने सबकी हालत खराब कर रखी है। ऐसे में गाड़ी के माइलेज की चिंता लाजमी है। खासकर उन लोगों के लिए माइलेज की ज्यादा जरूरी है, जिनकी कमाई कम है और खर्च ज्यादा है। अगर आप शानदार माइलेज वाली खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है, क्योंकि आज हम यहां भारतीय बाजार में उपलब्ध 5 शानदार माइलेज बाइक्स की बात करेंगे।
Bajaj Platina 100
घरेलू दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो की पोर्टफोलियो में Bajaj Platina 100 (बजाज प्लेटिना 100) अपने किफायती कीमत और शानदार माइलेज के लिए जानी जाती है। Bajaj Platina 100 मोटरसाइकिल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 53,000 रुपए है। Bajaj Platina 100 में 102 cc का 4 स्ट्रोक, DTS-i, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है।यह इंनज 5.8 kW का अधिकत पावर और 8.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. Bajaj Platina 100 मोटरसाइकिल एक लीटर पेट्रोल में 70 किमी तक की दूरी तय करने का दावा करती है। इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है।
TVS SPORT
TVS Sport वर्षों से लोगों की पसंद बनी हुई है। शानदार लुक, बेहतर माइलेज और कम कीमत इसे खास बनाती है। यह अपने सेगमेंट की सबसे अच्छी दिखने वाली बाइक है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 95 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। TVS Sport में 109.7 सीसी का इंजन दिया गया है। TVS स्पोर्ट्स की दिल्ली में एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 57,330 रुपए है। Kick Start/Alloy wheels वेरिएंट की कीमत 57,330 रुपए और (Self Start/Alloy wheels) वेरिएंट की कीमत 64,430 रुपए है। टीवीएस स्पोर्ट्स 8 बीएचपी और 9 एनएम का टार्क प्रदान करने में सक्षम है।यह बाइक आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेगी।
Honda CD 110 Dream
होंडा की यह बाइक 70,848 रुपए की शुरुआती कीमत पर बाजार में मौजूद है। इसके 4 कलर ऑप्शंस उपलब्ध हैं, इस बाइक में एक 109.51cc का BS6 इंजन दिया गया है जो 8.67 bhp की पावर और 9.30 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है. इसमें 9.1 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। यह बाइक 65 kmpl का माइलेज देती है।
Honda SP 125
यह एक माइलेज बाइक है जो 82,775 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इस बाइक में एक 124 cc का BS6 इंजन मिलता है, जो 10.72 bhp की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक का वजन 117 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 11 लीटर है. यह बाइक 65 kmpl का माइलेज देती है।
Hero HF DELUXE
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की Hero HF DELUXE बाइक अपने शानदार माइलेज के लिए खूब मशहूर है। इसके साथ ही इसकी कीमत भी कम है, जो इसे टू-व्हीलर चालने वालों में काफी लोकप्रिय बनाती है। Hero HF DELUXE मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 56,070 रुपए से लेकर 63,790 रुपए तक है। Hero HF DELUXE बाइक में 97.2cc का इंजन मिलता है। यह इंजन 5.9kw का पावर और 8.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर एक ग्राहक के हवाला से दावा किया गया है कि यह बाइक 100 किमी से ज्यादा का माइलेज दे सकती है। हालांकि ज्यादातर मीडिया रिपोर्ट इस बाइक की माइलेज 80 से 90 किमी प्रति लीटर तक बताते हैं।