One day match : रायपुर में खेले जाने वाले भारत-न्यूजीलैंड वन डे मैच के लिए Online Ticket यहां होगी उपलब्ध
रायपुर, 08 जनवरी। One day match : राजधानी के नवा रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 21 जनवरी को खेले जाने वाले भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच की टिकट ऑनलाइन जल्द उपलब्ध होने वाली है। बताया जा रहा है कि सीएससीएस ने ऑनलाइन एप ‘पेटीएम’ से अनुबंध कर लिया है। इनसे दर्शक घर बैठे वनडे मैच का टिकट 500 रुपये में खरीद सकते हैं।हालांकि, अभी तक इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक 12 जनवरी से इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी।
नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले वनडे मैच के लिए 19 जनवरी को दोनों टीमों के रायपुर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। टीमों के लिए नवा रायपुर स्थित रिसार्ट में रूम बुक हो चुके हैं। 20 जनवरी को दोनों टीमें अभ्यास करेंगी। 21 को डे-नाइट मैच खेला जाएगा। मैच दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा।
प्रदेश में पहली बार खेले जा रहे अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट मैच के लिए खेलप्रेमियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रदेश के खेल प्रेमी किसी वजह से प्रत्यक्ष तरीके से मैच देखने से वंचित न रहे इसके लिए सीएससीएस पूरी व्यवस्था करते हुए ऑनलाइन एप से टिकट खरीदने की सुविधा मुहैया कराया है।
आईपीएल के मैच के बाद अब इंटरनेशनल वन डे मैच
स्टेडियम में वर्ष-2013 में आइपीएल के दो मैच खेले गए थे। वर्ष-2015 में दूसरी बार यहां आइपीएल और 2016 में घरेलू रणजी ट्राफी के मैच खेले गए थे। इसके अलावा मुश्ताक अली टी-20 और टी-20 चैलेंजर ट्राफी के मैच भी हो चुके हैं। रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज का दो बार सफल आयोजन हो चुका है। स्टेडियम में पहला मैच वर्ष-2010 में खेला गया था। इस दौरान कनाडा की राष्ट्रीय टीम ने छत्तीसगढ़ की टीम के साथ अभ्यास मैच खेला था।