Next Iphone : अलग लुक में पेश होगा iPhone 15 Pro, डिजाइन ऐसा कि नजरें हटाना होगा मुश्किल!
नई दिल्ली, 23 जनवरी। Next Iphone : Apple अपने iPhone 14 सीरीज की बड़ी सफलता के बाद इस साल iPhone 15 सीरीज भी लॉन्च करने जा रही है। हर साल कंपनी सितंबर में अपना इवेंट आयोजित करती है जिसमें iPhone की नई सीरीज को पेश किया जाता है। iPhone 15 को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि iPhone 15 सीरीज के मॉडल्स को अल्ट्रा-थिन डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है। साथ ही कर्व्ड बेजल्स भी दिए जा सकते हैं।
ShrimpApplePro नाम के एक टिप्सटर ने (Next Iphone) ट्विटर पर इसे लेकर एक जानकारी शेयर की है। इसने कहा है कि आईफोन 15 प्रो में कर्व्ड डिस्प्ले कॉर्नर्स दिए जाएंगे और पतले बेजल्स भी होंगे। यह भी संकेत दिए हैं कि नेक्सट जनरेशन के आईफोन में केवल बेजल्स में कर्व्स देखने को मिलेंगे, जबकि सभी आईफोन मॉडल की तरह स्क्रीन फ्लैट रहेगी। साथ ही यह भी बताया है कि आईफोन 14 सीरीज के जो डिस्प्ले साइज थे वही आईफोन 15 सीरीज में दिए जा सकते हैं।
आईफोन 15 की किसी एक वेरिएंट में पेरिस्कोप फोल्डिंग जूम कैमरा दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि यह कैमरा iPhone 15 Pro Max में मौजूद होगा। AppleInsider के अनुसार, कंपनी पहले आईफोन 14 लाइनअप में फोल्डिंग जूम कैमरा सिस्टम शामिल करने वाला था। यह सिस्टम मोबाइल कैमरा मॉड्यूल के दो प्रमुख मैन्यूफैक्चरर जाहवा इलेक्ट्रॉनिक्स और एलजी इनोटेक द्वारा आईफोन 15 प्रो Max में उपलब्ध कराया जा सकता है।
इसके साथ, Apple ने हाल ही में MacBook Pro और Mac Mini को लॉन्च किया है जिसमें फास्ट M2 Max और M2 Pro सीरीज चिपसेट दिए गए हैं। यह इंटेल-पावर्ड सिस्टम से 6 गुना तेज हैं और यूजर्स को फास्ट काम करने में मदद करेंगे।