जनसंपर्क छत्तीसगढ़जनसम्पर्क
Newly Built Temple : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छिंदगढ़ में नवीन मुसरिया माता के दर्शन कर किया नवनिर्मित मंदिर का लोर्कापण
![Newly Built Temple: Chief Minister Bhupesh Baghel inaugurated the newly built temple after having darshan of Naveen Musaria Mata in Chhindgarh.](https://navbhaskarnews.com/wp-content/uploads/2023/09/1695550013_b3165dc38d3d3fd3b958-e1695562324235.jpg)
रायपुर, 24 सितम्बर। Newly Built Temple : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छिंदगढ़ स्थित नवीन माता मुसरिया मंदिर का लोर्कापण किया गया। उन्होंने मुसरिया माता के दर्शन कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की। मुसरिया माता क्षेत्र के 64 परगना के ग्रामों की आराध्य देवी मानी जाती है।
मंदिर परिसर पहुंचने पर क्षेत्र के क्षेत्रीय गेड़ी नर्तक दलों द्वारा मुख्यमंत्री का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा 64 परगना के समाज प्रमुख पुजारी गायता, सिरहा, पेरमा, मांझी, पटेल चालकियो का सम्मान परंपरागत पगड़ी पहना कर किया गया।
इस अवसर पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा, सरपंच चंदना नेगी, अन्य जन प्रतिनिधिगण और कलेक्टर हरिस. एस, एसपी किरण चव्हाण समेत अधिकारी, कर्मचारीगण समेत आमजन उपस्थित रहे।
![छिंदगढ़ स्थित नवीन माता मुसरिया मंदिर का लोर्कापण](https://dprcg.gov.in/public/uploads/ckeditor/images/1695549996_5d191f0524e691417efc.jpg)