Jindal Power : जिंदल एवम प्रकृति सोसायटी की ओर से पुष्प प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन
![Jindal Power: Grand inauguration of flower exhibition by Jindal and Nature Society.](https://navbhaskarnews.com/wp-content/uploads/2024/01/3f109ac4-d2a6-4256-a892-603f3fb10db4-780x470.jpg)
रायपुर, 13 जनवरी। Jindal Power : शनिवार गांधी उधान में पुष्प, फल एवम सब्ज़ी प्रदर्शनी का उद्घाटन कृषि मंत्री राम विचार नेताम द्वारा किया गया। 8000 से अधिक पुष्प की प्रदर्शनी ने सभी का आकर्षण अपनी ओर खींचा। वहीं जिंदल द्वारा लगी पुष्प प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के पौधे भी आकर्षण का केंद्र रहे।
![](https://navbhaskarnews.com/wp-content/uploads/2024/01/image-1024x461.png)
14साल से लगातार इस प्रर्दशनी की कृषि मंत्री राम विचार नेताम जी ने जमकर सरहना की। वहीं आयोजनकर्ता को सलाह भी दी कि कृषि एवम रायपुर के बाग बगीचों की देख रेख महिलाओं को देनी चाहिए जिससे उनकी रुचि को बढ़ावा मिल सके
और वो अपनी प्रतिभा से बाग बगीचों को और सुंदर बना सके। प्रदर्शनी में जहा एक ओर पुष्प प्रदर्शनी ने सभी का ध्यान खींचा वहीं हाइब्रिड सब्जियां व फल प्रदर्शनी को देख सभी हैरान होते रहे। आयोजन में प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को अलग अलग कैटेगरी में प्रतीक चिन्ह एवम प्रमाण पत्र देकर सम्मनित भी किया गया। प्रदर्शनी में जिंदल स्टील के वाइस प्रेसिडेंट यूपी सिंह समेत कई गणमान्य मौजद रहे।