IAS-IPS Promotion : 101 IAS और 47 IPS को नए साल पर मिला प्रमोशन का तोहफा…
लखनऊ, 01 जनवरी। IAS-IPS Promotion : नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने शनिवार को 101 आईएएस और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने 47 आईपीएस अधिकारियों का प्रोन्नति आदेश जारी कर दिया।
ये अफसर हुए प्रमोट
आईएएस अफसरों में 1998 बैच के छह अधिकारियों (IAS-IPS Promotion) आलोक कुमार तृतीय, अनिल कुमार तृतीय, अनिल कुमार सागर, पनधारी यादव, अजय चौहान व नीना शर्मा को एबव सुपर टाइम स्केल दिया गया है। ये सभी प्रमुख सचिव बनाए गए हैं। 2007 बैच के छह अधिकारियों सुहास एल वाई, चैत्रा वी, डॉ. मुथुकुमारस्वामी बी, प्रभु नारायण सिंह, अभय और डॉ. आदर्श सिंह को सचिव स्तर का सुपरटाइम वेतनमान दिया गया है।
इसके अलावा 2010 बैच के 29 अधिकारियों को सलेक्शन ग्रेड मिला है। 2014 बैच के 41 अधिकारियों को जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड और 2019 बैच के 16 अधिकारियों को सीनियर टाइम स्केल दिया गया है। इसके अलावा 2007 बैच की शीतल वर्मा व आलोक तिवारी को सुपरटाइम वेतनमान और 2010 बैच के के. बालाजी को सलेक्शन ग्रेड में प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है।
भगवान स्वरूप और अमित चंद्रा बने एडीजी
आईपीएस अफसरों में 1998 बैच के भगवान स्वरूप श्रीवास्तव और अमित चंद्रा को एडीजी के पद पर प्रोन्नत किया गया है। इसके अलावा छह अधिकारियों को आईजी, आठ को डीआईजी तथा 31 को सेलेक्शन ग्रेड में प्रोन्नति दी गई है। 2005 बैच के राम कृष्ण भारद्वाज, उपेंद्र कुमार अग्रवाल, जे. रविंदर गौड़, दीपक कुमार, सुभाष चंद्र दूबे और अखिलेश कुमार को आईजी के पद पर पदोन्नत किया गया है।
2009 बैच के केशव कुमार चौधरी, अजय कुमार साहनी, अनीस अहमद अंसारी, अखिलेश कुमार चौरसिया, शिवा सिम्पी चन्नप्पा, दिनेश कुमार पी., मुनिराज जी. तथा बबलू कुमार डीआईजी बन गए हैं। 2010 बैच के जिन 31 अधिकारियों सेलक्शन ग्रेड में पदोन्नत किया गया है उनमें कलानिधि नैथानी, प्रभाकर चौधरी, संजीव त्यागी, पूनम, कुंतल किशोर, हरीश चंदर, सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, सत्येंद्र कुमार, राठौड़ किरीट कुमार, शिव हरी मीना, शैलेश कुमार यादव, मिर्जा मंजर बेग, राहुल राज, शफीक अहमद, राधेश्याम, कल्पना सक्सेना, सुरेश्वर, जय प्रकाश, रामजी सिंह यादव, संजय सिंह, राम किशुन, राज कमल यादव, राकेश पुष्कर, मनोज कुमार सोनकर, कुलदीप नारायन, मनीराम सिंह, किरन यादव, सुरेंद्र बहादुर, शहाब रशीद खां, एस. आनंद तथा राजीव नारायन मिश्र शामिल (IAS-IPS Promotion) हैं।