Breaking Newsछत्तीसगढशिक्षा
Helicopter Joyride : माध्यमिक शिक्षा मंडल के दसवीं और बारहवीं कक्षा के मेधावी छात्रों का हैलीकाप्टर जॉयराइड शुरू
रायपुर, 10 जून। Helicopter Joyride : माध्यमिक शिक्षा मंडल के दसवीं और बारहवीं कक्षा के मेधावी छात्रों का हैलीकाप्टर जॉयराइड शुरू। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया हैलीकाप्टर। 2023 की वार्षिक प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले 78 छात्र छात्राएं कर रहे हैं हैलीकाप्टर जॉयराइड। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टॉपर विद्यार्थियों को हैलीकाप्टर जॉयराइड कराने का किया था वादा। 2022 में प्रावीण्य सूची के 125 मेधावी विद्यार्थियों को कराया गया था हैलीकाप्टर जॉयराइड