स्वास्थ्य

H3N2 Virus : राजस्थान में तेजी से फैल रहा एच3एन2 वायरस

राजस्थान, 12 मार्च। H3N2 Virus : एसएमएस मेडिकल कॉलेज के अनुसार फरवरी से लेकर अब तक H3N2 इन्फ्लूएंजा के 54 मामले सामने आ चुके हैं चिकित्सकों के अनुसार ओपीडी में आने वाला हर तीसरा-चौथा मरीज इस वायरस या फिर इससे जुड़ते लक्षणों वाले पहुंच रहे हैं

इन्फ्लूएंजा का सबवेरिएंट है H3N2

एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह इन्फ्लूएंजा का सबवेरिएंट है, जो पहले एच1एन1 होता था उसमें बदलाव हो गया है और अब यह H3N2 है. चूंकि, पहली बार पूरे देश में सर्विलांस की जा रही है, जिसकी वजह से इसका पता चला है एक्सपर्ट्स का मानना है कि जो लोग कोविड-19 के सीवियर मरीज रहे हैं और उनका लंग्स अभी तक पूरी तरह से रिकवर नहीं हुआ है, उनमें इसका संक्रमण होने पर यह ज्यादा सीवियर हो रहा है दूसरी बड़ी वजह है कि इस वायरस में बड़ा म्यूटेशन हुआ है तीसरी वजह पल्यूशन है

कुछ मामलों में निमोनिया होने की भी कंडीशन बन रही है

इसमें बुखार सामान्यत: 3 से 4 दिन रहता है लेकिन कुछ केस में 6 से 7 दिन में भी बुखार ठीक नहीं हो रहा है इस वायरस की चपेट में आने वाले मरीजों में बुखार टूटने के बाद खांसी शुरू होती है और ये लंबे समय तक रहती है कुछ मामलों में निमोनिया होने की भी कंडीशन बन रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button