Fatal Accident : देर रात एक और भीषण हादसा, 13 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल, राजनीतिक कार्यक्रम से लौट रहे थे लोग
सीधी, 24 फरवरी। Fatal Accident : मध्य प्रदेश में सीधी जिले में भीषण हादसा हो गया है। यहां तीन बसें दुर्घटना का शिकार हो गईं, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि अब तक 4 दर्जन से ज्यादा घायलों को रीवा और सीधी अस्पताल भेजा गया है।
मध्यप्रदेश के सीधी में दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। जबकि करीब 50 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से गंभीर रूप घायल 35 लोगों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया गया है। हादसा मोहनिया टनल के पास बरखड़ा गांव के नजदीक हुआ है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बसों को टक्कर मार दी। दो बसें खाई में गिर गई, जबकि एक बस सड़क पर पलट कर पूरी तरह चकनाचूर हो गई। ये बसें सतना में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से लौट रही थीं।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) गृह डॉ. राजेश राजोरा ने कहा कि हादसे में हताहत हुए लोग सतना शहर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से संबोधित ‘कोल महाकुंभ’ सभा में भाग लेने के बाद बसों से लौट रहे थे।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मोहनिया टनल के पास बसों के रुकने का प्वाइंट तय किया गया था। 2 बसें टनल के पास रुकीं वहां कार्यक्रम में आने वालों के लिए चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गई थी। कोल समाज के लोगों को बसों में जैसे ही नाश्ते के पैकेट दिए जा रहे थे इसी बीच पीछे से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रक ने तीनों बसों को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दो बसें 10 फीट गहरी खाई में गिर गईं और एक बस हाईवे पर ही पलट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई।
इस घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री ने शोक जताया है। उन्होंने कहा, ‘सीधी में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। प्रशासन द्वारा घायलों को उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’
वहीं इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज ने बस हादसे पर दुख जताया और घायलों के शीर्घ स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट में लिखा कि सीधी में बस पलटने से हुई दुर्घटना का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र पूर्णत: स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।