
नवभास्कर न्यूज फरीदाबाद,29सितंबरः ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक की फरीदाबाद शाखा का शुभारंभ एन.आई. टी. 5 नीलम रेलवे रोड पर बुधवार को किया गया। पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना , पार्षद जसवंत सिंह, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक रावत, वरिष्ठ अधिवक्ता रवींद्र अधाना व बैंक के क्लस्टर हेड चंद्रेश कुमार शर्मा ने रिबन काटकर व दीप प्रज्जवलित करके बैंक का उद्घाटन किया।

कोरोना महामारी के दुष्प्रभाव को ध्यान में रखते हुए बैंक का उद्घाटन सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप सीमित व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर ग्राहकों ने बैंक के प्रति विश्वास व भरोसा जताया तथा क्लस्टर हेड चंद्रेश कुमार शर्मा द्वारा बैंकों के विभिन्न योजनाओं एवं उत्पादों के बारे में कस्टमर को अवगत कराया गया।बैंक द्वारा मौके पर ही 101 ग्राहकों के खाते खोलें गए।

बैंक कर्मियों द्वारा खाता खुलवाने वाले ग्राहकों को कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताने के साथ साथ मास्क तथा अन्य उपहार भी वितरित किए गए । इस अवसर पर बैंक के सीनियर अधिकारी चंद्रेश कुमार शर्मा और शाखा प्रबंधक विवेक शर्मा सहित बैंक के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)
