जनसंपर्क छत्तीसगढ़
Developed India Sankalp Yatra : 24 जनवरी को 05 गांवों में आयोजित होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा
![Developed India Sankalp Yatra: Developed India Sankalp Yatra will be organized in 05 villages on 24th January.](https://navbhaskarnews.com/wp-content/uploads/2024/01/Capture-1025.jpg)
उत्तर बस्तर कांकेर, 23 जनवरी। Developed India Sankalp Yatra : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 24 जनवरी को जिले के 05 गांवों में शिविर का आयोजन होगा। शिविर में आईईसी वैन के माध्यम से ग्रामवासियों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। साथ ही मेरी कहानी मेरी जुबानी के जरिए विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी अपने अनुभव भी साझा करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 24 जनवरी को जिले के चारामा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत कुर्रूटोला, कांकेर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मरकाटोला और धनेलीकन्हार तथा कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत इरपानार और कुरेनार में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर आयोजित किए जाएंगे।