Closing Bell : ऑटो, मेटल, रियल एस्टेट सेक्टर में भारी बिकवाली, सपाट बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी
नई दिल्ली, 21 अप्रैल। Closing Bell : ऑटोमोबाइल, मेटल एवं रियल एस्टेट सेक्टर में भारी बिकवाली के बीच घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को सपाट बंद हुए। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 22.71 अंक यानी 0.04 फीसदी की तेजी के साथ 59,655.06 अंक के स्तर पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी गुरुवार के क्लोजिंग लेवल से महज 0.40 अंक के बदलाव के साथ 17,624.05 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ। निफ्टी पर आईटीसी सबसे ज्यादा 1.92 फीसदी चढ़कर क्लोज हुआ। वहीं, एचडीएफसी लाइफ 3.16 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुआ।
सेक्टोरल इंडिसेज का हाल
अगर सेक्टर्स की बात की जाए तो रियल एस्टेट इंडेक्स दो फीसदी लुढ़ककर बंद हुआ। इसी तरह ऑटो और मेटल इंडिसेज भी एक-एक फीसदी टूटकर बंद हुए। निफ्टी एफएमसीजी 0.89 फीसदी चढ़कर क्लोज हुआ। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडिसेज भी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।
इन शेयरों में दिखी तेजी
सेंसेक्स पर आईटीसी (ITC) में सबसे ज्यादा 1.99 फीसदी, टीसीएस (TCS) में 1.84 फीसदी, विप्रो (Wipro) में 1.42 फीसदी, एशियन पेंट्स (Asian Paints) में 1.27 फीसदी, एचसीएल टेक (HCL Tech) में 1.09 फीसदी, एचडीएफसी (HDFC) में 0.64 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में 0.51 फीसदी और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में 0.44 फीसदी का उछाल देखने को मिला।
इन शेयरों में दिखी टूट
सेंसेक्स पर टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) में सबसे ज्यादा 2.26 फीसदी की टूट देखने को मिली। इसी तरह मारुति (Maruti) में 1.86 फीसदी, टाटा स्टील (Tata Steel) में 1.71 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) में 1.49 फीसदी और टाटा मोटर्स (Tata Motors) में 1.22 फीसदी की टूट देखने को मिली।