
नवभास्कर न्यूज.बल्लभगढ़ः फतेहपुर बिल्लौच में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान बिना कोई कारण बताए गैर हाजिर रहने पर पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता को हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने निलंबित करने का एसडीएम को निर्देश दिया है।
मौके पर कार्यकारी अभियंता की जगह जेई मौजूद थे। मंत्री मूलचंद शर्मा और पृथला के विधायक नयनपाल रावत गांव फतेहपुर बिल्लौच में शनिवार को जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याओं को सुन रहे थे। इसी दौरान एक जोहड़ का मामला मंत्री मूलचंद शर्मा के सामने आया। इस पर मंत्री ने जोहड़ की खोदाई करने के बारे में पूछा कि क्या पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता यहां मौजूद है तो उनकी जगह पंचायती राज के जेई जगजीत सिंह खड़े हो गए।
मंत्री जी ने पूछा कि क्या आप पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता है तो जगजीत सिंह ने बताया कि वह जेई हैं। मंत्री ने पूछा कि कार्यकारी अभियंता कहां हैं तो जेई ने बताया कि वह चंडीगढ़ गए हैं।
इस पर मंत्री भडक गए और एसडीएम त्रिलोकचंद से पूछा कि क्या पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता ने चंडीगढ़ जाने और जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल न होने के बारे में आपको कुछ बताया था।
एसडीएम त्रिलोक चंद ने इस संबंध में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें किसी ने कुछ नहीं बताया। परिवहन मंत्री ने एसडीएम को पंचायती राज अधिकारी गजेंद्र सिंह को निलंबित करने के लिए सरकार को पत्र लिखने का निर्देश दिया। मंत्री ने कहा कि यह जनसंवाद कार्यक्रम किसी का पर्सनल नहीं यह सकार का कार्यक्रम है।जो अधिकारी सरकार के आदेशों का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ ऐसे ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।