
नवभास्कर न्यूज.फरीदाबादः जननायक जनता पार्टी 9 दिसंबर को अपना तीसरा स्थापना दिवस झज्जर में बनाने जा रही है। इसे लेकर फरीदाबाद जिले के हल्का बल्लबगढ़, ओल्ड फरीदाबाद, एनआईटी, बड़कल में कार्यकर्ताओं की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में राम रमेश पालड़ी (सह प्रभारी) ने जिला फरीदाबाद के हल्का अध्यक्षों के कार्यकाल पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं की मीटिंग की। मीटिंग में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने प्रभारी का फूल माला पहनाकर व पगड़ी बांधकर स्वागत किया। मीटिंग को संबोधित करते हुए राव रमेश पालडी ने कहा कि झज्जर में आयोजित स्थापना दिवस में फरीदाबाद की उपस्थिति सबसे अधिक रखनी है । इसको लेकर उन्होंने जिले के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई । इसके अलावा राव रमेश पालड़ी ने गांव सीही में लगभग 30 लाख रुपए की लागत से बिछाई जा रही पानी की लाइन व सीही के भूमिया मंदिर के सामने चारदीवारी का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कार्यकर्म में मौजूद जन नायक जनता पार्टी के पदाधिकारियों का स्वागत किया।
इस मौके पर जननायक जनता पार्टी से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य धर्मवीर तेवतिया ,जिला प्रवक्ता अनिल खुटेला, दीपक चौधरी ,कुलदीप तेवतिया, जितेंद्र चौधरी ,गुलाब रावत, भारत यादव , अख्तर हुसैन, देवेंद्र वैरागी व सुरेश सहरावत मुख्य रूप से मौजूद रहे।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)