
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः वैश्य अग्रवाल समाज बल्लभगढ़ अग्रसेन भवन चावला कॉलोनी की आम सभा (जनरल बॉडी मीटिंग) का आयोजन रविवार, 7 नवंबर 2021 को अग्रसेन भवन (अग्रवाल धर्मशाला) में प्रातः 11:00 किया जाएगा I श्री वैश्य अग्रवाल समाज के कार्यवाहक महासचिव लोकेश अग्रवाल ने बताया कि इस आमसभा में मार्च 2021 तक का आय ~ व्यय का ब्यौरा संस्था के कोषाध्यक्ष नरेश मंगला द्वारा दिया जाएगाI इसके साथ ही श्री अग्रसेन भवन में किए गए कार्यों का विवरण बताया जाएगा I संस्था के अध्यक्ष भगवानदास गोयल ने बताया कि संस्था के होने वाले चुनावों पर भी विचार किया जाएगा I
(योगेश अग्रवाल.9810366590)