
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः वुशु अमेचर एसोसिएशन ऑफ फरीदाबाद द्वारा 7th जिला स्तरीय वुशु प्रतियोगिता 2022 का आयोजन रविवार 7 अगस्त को डबुआ स्थित प्रकाश बाल भारती स्कूल में किया जाऐगा।एसोसिएशन के महासचिव राम भंडारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूल एवं एकेडिमयों से लगभग 150 से ज्यादा खिलाडी भाग लेंगे। प्रतियोगिता का आरंभ सुबह करीब 9 बजे से होगा और दोपहर तक प्रतियोगिता का समापन होगा। इसके बाद शाम को प्राईज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी का आयोजन किया जाऐगा। इस प्रतियोगिता में डी.सी.पी. (सी.एम. फ्लाइंग) राजेश चेची व हट्टी चैयरमैन मुख्य अतिथि होंगे जो विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।
इस मौके पर वुशु एसोसिएशन फरीदाबाद के उपप्रधान सुनील राजपूत व ज्वाईंट सेक्रेटरी संतोष थापा भी मौजूद रहेंगे।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)