
–
-ब्रेस्ट कैंसर के प्रति महिलाओं को किया गया जागरूक
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः चावला कालोनी स्थित अग्रसेन भवन में लक्ष्य वेलफेयर सोसायटी द्वारा ब्रेस्ट कैंसर के चेकअप के लिए मेमोग्राफी, ब्लड डोनेशन एवं हड्डियों की जांच के लिए बोन डेंसिटी कैंप का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष दिनेश मंगला ने बताया कि ये कैंप दिवंगत लक्ष्य अग्रवाल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में लगाया गया। संस्था इसके अलावा समय समय पर अनेक सामाजिक कार्यो में भी बढचढ कर भाग लेती है। दिनेश मंगला ने बताया कि यह कैंप अग्रवाल समिति बल्लभगढ़ एवं अग्रवाल कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में लगाए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अग्रवाल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ केके गुप्ता ने दीप प्रज्वलन कर किया। अग्रवाल समिति बल्लभगढ़ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंगला ने बताया कि डॉ मानवी तिवारी ने ब्रेस्ट कैंसर के प्रति महिलाओं को जागरूक किया एवं उन्हें बताया कि स्तन कैंसर की प्रारंभिक जांच महिलाएं घर में ही कर सकती हैं। स्नेह शिशु विद्या मंदिर एवं अग्रवाल कॉलेज के विद्यार्थियों ने डॉ तिवारी से स्तन कैंसर के बारे में अनेकों प्रश्न पूछें। कार्यक्रम का मंच संचालन मा. राकेश गुप्ता ने किया।
अध्यक्ष दिनेश मंगला ने बताया कि इस दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी एवं रोटरी क्लब की संयुक्त टीम ने 51 यूनिट रक्त एकत्र किया। रोटरी क्लब द्वारा आयोजित निशुल्क मैमोग्राफी चेकअप कैंप में 23 महिलाओं की मेमोग्राफी की गई।
कार्यक्रम में अग्रवाल समिति बल्लभगढ़ की महिला विंग का विशेष योगदान रहा। पार्षद दीपक चौधरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व संसदीय सचिव शारदा राठौर, डिप्टी सीएमओ डॉ गजराज, मनमोहन गुप्ता, सुनील मंगला, हरेंद्र भाटी, भगवान दास गोयल, ललित गोयल, अजय मित्तल, लोकेश अग्रवाल, राजेश बंसल, डॉ एनडी तिवारी, डॉ अभिलाष गुप्ता, पंकज सिंगला, तरुण जिंदल, लक्ष्य मंगला, शशांक जैन, भूपेश अग्रवाल, विकास बब्बर, हेमंत मित्तल, अजय शर्मा, आकाश अग्रवाल, रमन सूद, मोहित त्यागी, सुनीता रानी, पूनम गोयल, हेमा जैन, इंदु गोयल, इशिता भाटी, दीपिका गर्ग, गुंजन अग्रवाल, सीमा सिंगला, प्रेरणा अग्रवाल, कविता मंगला, वीना मित्तल, रेनू गोयल, सुमन त्यागी, पूनम मंगला नीलम, शिखा मित्तल एवं शहर के अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)