
नवभास्कर न्यूज. पलवलः एकादशी निशान यात्रा परिवार पलवल की तरफ से बुधवार, 5 फरवरी को होने वाले दूसरे वार्षिकोत्सव को लेकर मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग की अध्यक्षता एकादशी निशान यात्रा परिवार के प्रधान तुलसी सिंगला ने की। सिंगला ने बताया कि एकादशी निशान यात्रा परिवार की ओर से सुबह 8 बजे से बाबा श्याम के रथ को रस्सियों से खींचते श्याम प्रेमी सहित 1100 निशानों के साथ यात्रा निकाली जाएगी जिसमे समस्त श्याम प्रेमी व पलवल नगर निवासी हुड्डा चौक से निशानों को उठाकर श्याम मंदिर पंचवटी धाम मंदिर में बाबा श्याम को अर्पित करेंगें। सिंगला ने बताया की इस निशान यात्रा में बाबा श्याम का 56 किलो मेवा से श्रृंगार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त श्याम रथ पर 7 फीट की अगरवती, 7 फीट का तांबे का निशान व राजस्थान का मशहूर ऊंट नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगे। शाम को श्याम बाबा का श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। संकीर्तन में मनोज शर्मा ग्वालियर वाले, व राधा माधव ग्रुप फरीदाबाद से व दिल्ली के प्रसिद कलाकार भरत मयूर द्वारा होली के कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगें। इस मौके पर बल्लबगढ़ से श्री राधे मित्र मंडल के प्रधान मोहित कुमार गुप्ता, एकादशी निशान यात्रा परिवार के सदस्य राधिका गुप्ता, हिमांशी शर्मा, युधिष्ठिर गोयल, संजय सिंगला, राकेश बिंदल, महेश सिंगला, राजेश वर्मा, कपिल गर्ग, गोरव गोयल, ईशान डावरा, ओम सिंगला, संजू गर्ग, योगेश गर्ग, दीवान गर्ग, तरुण वर्मा, सुमित गर्ग, मनीष गर्ग, सन्नी वालिया, चिराग गर्ग, सुखवीर राणा, बब्लू राणा, ज्ञान चन्द्र जैन, सारांश गर्ग, अनिल गर्ग, पवन बंसल, सचिन गर्ग व दीपक सिंगला आदि श्याम भक्त मौजूद रहे।
योगेश अग्रवाल.9810366590
