
नवभास्कर न्यूज. बल्लबगढ़ः बल्लभगढ़ में श्री सांवरिया सरकार परिवार द्वारा श्री श्याम जन्म महोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया जाएगा।इस जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य सकीर्तन का आयोजन अग्रवाल कॉलेज तिगांव रोड बल्लभगढ़ के प्रांगण में 4 नवम्बर की शाम 7:00 बजे से श्री श्याम बाबा की इच्छा तक किया जाएगा।यह जानकारी सांवरिया सरकार परिवार के प्रधान सेतु मित्तल ने दी।उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वयं सांवरिया सेठ होंगे। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन श्री रामदास भैया जी करेंगे।सांवरे सेठ के जन्मोत्सव पर विक्की सुनेजा झांकीया प्रस्तुत करेंगे। श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर वंशिका शर्मा,पायल सरगम,मनीष शर्मा,नितिन श्याम दीवाना बाबा के भजनों का गुणगान करेंगे। सेतू मित्तल से बताया कि सावंरिया सेठ के जन्ममोत्सव पर बाबा का भव्य दरबार, अलौकिक श्रृंगार, इत्र वर्षा, अखंड ज्योति, 56 भोग मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे।उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने के लिए उनके साथ कपिल मित्तल,राम शर्मा,कुनाल वैष्णव,गुलशन मित्तल,ललित मित्तल,दीपांशु,मनीष गर्ग, श्याम मित्तल व संजय अग्रवाल मुख्य रूप से सहयोग करेंगे।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)