
नवभास्कर न्यूज.बल्लभगढ,13 सितंबरःश्री राधे मित्र मंडल की ओर से चावला कॉलोनी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में चल रहा श्री राधा रानी जन्मोत्सव 3 दिवसीय कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हो गया।
श्री राधे मित्र मंडल के प्रधान मोहित गुप्ता ने बताया कि इस बार राधा अष्टमी का पर्व संस्था की ओर से 3 दिनों तक मनाया गया। समारोह के अंतिम दिन मंगलवार को सुबह सबसे पहले शिव मंदिर में राधारानी का अभिषेक किया गया।इसके बाद अग्रवाल धर्मशाला में भजन सम्राट मदना पागल ने महामाई राधा रानी का भजनों के माध्यम से गुणगान किया। इसके पश्चात प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। मदना पागल के भजनों से पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया और भक्त जमकर भजनों पर झूमें।
इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री के भाई टिप्परचंद शर्मा, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव कु.शारदा राठौर,वरिष्ठ भाजपा नेता महेश गोयल,कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड पार्षद दीपक चौधरी तथा रेवती प्रसाद गर्ग,प्रवीण गर्ग,दिनेश मंगला,पारस अग्रवाल,नितिन मित्तल,प्रमोद टिबड़ेवाल,रूपेश बंसल,तुलसी सिंगला,प्रदीप शर्मा,गौरव गर्ग,ललित मित्तल,गगन गर्ग आदि सदस्य विशेष रूप से मौजूद रहे।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)



