
नवभास्कर न्यूज. बल्लबगढ,25 सितंबरःदेश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश और प्रदेश के युवाओं को कौशल शिक्षा प्रदान कर कुशल बनाया जा रहा है। जिसका लाभ उन्हें आने वाले समय में मिलेगा । इसी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने 26 सितंबर रविवार को फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित हुडा कन्वेंशन हॉल में रोजगार मेला लगाने का निर्णय लिया है, इस मेले में आईटीआई विभाग से शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चे और श्री विश्वकर्मा कौशल विकास यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाले बच्चों को नौकरी दिलाने के लिए पहल की जाएगी।
यह जानकारी शनिवार को हरियाणा के परिवहन, खान एवं भू विज्ञान, कौशल विकास मंत्री और औद्योगिक प्रशिक्षण एवं निर्वाचन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी दिवस के मौके पर दी। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन देश के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए और देश की तरक्की की बात करने में बीता था। आज उन्हीं के पद चिन्हों पर भारतीय जनता पार्टी आगे बढ़ रही हैं और अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को लाभ देने का कार्य कर रही है। भाजपा की अंत्योदय योजना पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की नीति का ही परिणाम है जो अंतिम व्यक्ति के लोगों को लाभ पहुंचा रही है । इस मौके पर परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन के बारे में जानकारी दी । बता दें कि सेक्टर 8 फरीदाबाद कार्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई । इस मौके पर बल्लभगढ़ विधानसभा के सभी वरिष्ठ बीजेपी कार्यकर्ता एवं महिला मोर्चा फरीदाबाद के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर उपस्थित लोगों में मुख्य रूप से फरीदाबाद महिला जिलाध्यक्ष राजबाला सरदाना, टिपरचंद शर्मा, पारस जैन, पार्षद दीपक यादव, कैलाश वशिष्ठ, अभिषेक दीक्षित,नीलम चौधरी ,अलका अरोड़ा ,संगीता नेगी, पुष्पा शर्मा, अंजू गुप्ता , बिल्लू पहलवान, प्रेम मदान,बिट्टू पंजाबी, राजीव गोयल, सन्तराम, अजय शर्मा भी मौजूद रहे।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)