
नवभास्कर न्यूज.बल्लभगढ,22 सितंबरः पंजाबी सेवा समिति बल्लभगढ़ द्वारा आगामी 26 सितंबर को अमर शहीद भगत सिंह के जन्मदिन पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर की तैयारियों के लिए आज समिति के पदाधिकारियों की एक बैठक चावला कॉलोनी स्थित आर्य समाज मंदिर में संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि शिविर के दौरान मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।समिति के सभी पदाधिकारियों ने लोगों का आव्हान किया कि जीवन का सबसे बड़ा दान करें आओ मिलकर रक्तदान करें।
इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए समिति के प्रधान प्रेम खट्टर तथा महासचिव ज्योति छावड़ा ने बताया कि पंजाबी सेवा समिति पिछले 7 सालों से लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन कर थैलेसीमिया सहित अन्य उन सभी जरूरतमंदों के लिए रक्त उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है जिनको किसी भी कारण से रक्त की आवश्यकता होती है उनके अनुसार पिछले साल आयोजित रक्तदान शिविर में 372 लोगों ने रक्तदान कर अपने जीवन का सर्वोत्तम दान किया था। बैठक में फैसला लिया गया कि यह रक्तदान शिविर सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ होकर 2:00 बजे तक चलेगा। इस शिविर में रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद रोटरी ब्लड बैंक एवं डिवाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक कि टीम इस पुनीत कार्य में संस्था का सहयोग करेंगे। प्रेम खट्टर के अनुसार चावला कॉलोनी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित किए जाने वाले इस रक्तदान शिविर में कोरोना मानको के साथ-साथ इस बात की व्यवस्था भी की गई है कि रक्त दाताओं को हाइजेनिक माहौल मिले।उन्होंने सभी समिति के सदस्यों का भी आह्वान किया कि समाज कल्याण के इस पुनीत कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें ,साथ ही उन्होंने रक्त दाताओं का भी आह्वान किया कि रक्तदान जीवन का सर्वोत्तम दान है और जो रक्त हम दान करते हैं हमारा शरीर कुछ समय बाद ही पुणे इसका निर्माण कर लेता है।इसलिए रक्त दान करें स्वस्थ रहें और दूसरों का जीवन बचाएं। इस मौके पर समिति के चेयरमैन श्याम लाल छाबड़ा , प्रधान प्रेम खट्टर , वरिष्ठ उप प्रधान रोशन लाल डुडेजा , महासचिव ज्योति छाबड़ा , संरक्षक देश राज हंस ,सोहनलाल कथूरिया, सचिव बिट्टू पंजाबी , दयानन्द विरमानी , वेद सपरा , राकेश विरमानी , उपप्रधान विरेंद्र मनचंदा , उपप्रधान विजय विरमानी, विजय आर्य एवं कार्यकारणी सदस्य दीपक वोहरा , डाo आर.के.अरोड़ा , रमेश छाबड़ा , अशोक हंस , सुनील हंस अशोक गुस्साई एवं अशोक कालरा , संजय विरमानी मौजूद रहे।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)