
25 नवंबर को शहर में निकाली जाऐगी भव्य निशान यात्रा
नवभास्कर न्यूज. बल्लबगढ़ः श्री श्याम बाबा सेवा ट्रस्ट द्वारा 26 नवंबर को श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। ट्रस्ट के प्रधान गोपाल गोयल ने बताया कि मिल्क प्लांट रोड स्थित अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ के प्रांगण में 26 नवम्बर की शाम 3 बजे से श्री श्याम बाबा की इच्छा तक 25वां विशाल श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वयं श्याम प्रभु होंगे।
गोपाल गोयल ने बताया कि संकीर्तन महोत्सव से पहले 25 नवंबर को शहर में निशान यात्रा निकाली जाऐगी। श्याम बाबा के संकीर्तन महोत्सव में जाने माने भजन गायक चित्र विचित्र,हरमिंदर सिंह रोमी,नरेश सैनी व मनीष श्याम लाडला आदि बाबा के भजनों का गुणगान करेंगे। प्रधान गोपाल गोयल ने बताया कि श्याम संकीर्तन महोत्सव में बाबा का भव्य दरबार मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा। अयोध्या में बनने वाले राममंदिर की तरह ही यहां भव्य दरबार बनेगा। इसके अलावा अलौकिक श्रृंगार, इत्र वर्षा, अखंड ज्योति, 56 भोग मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे।उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने के लिए उनके साथ अनिल वशिष्ठ, संजीव त्यागी,दिनेश देशवाल,अमित मित्तल, नीरज सिंगला,दीपक,प्रदीप बंसल,अशोक जैन,वेद वशिष्ठ, योगेंद्र गौतय,कमल गुप्ता व हर्ष कुमार मुख्य रूप से सहयोग करेंगे।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)