
नवभास्कर न्यूज, बल्लभगढ़ः चौ. टेकराम डागर की 15 वीं पुण्य तिथि पर 20 नवंबर को साहुपुरा के समीप स्थित आशा ज्योति विद्यापीठ में ब्लड डोनेशन कैंप व निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाऐगा।
आशाराम टेकराम एजुकेशन ट्रस्ट एवं प्रगतिशील किसान मंच के जिलाध्यक्ष सत्यवीर डागर ने बताया कि 20 नवंबर रविवार को आशा ज्योति विद्यापीठ स्कूल में रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उनके पिता चौ. टेकराम डागर की पुण्य तिथि पर वह हर वर्ष कोई न कोई सामाजिक कार्य करते आए हैं। इस बार 15वीं पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें विसिटेक आई सेंटर, जसोला एवं सर्वोदय अस्पताल सेक्टर 8 के डॉक्टरों की टीम आंखों की जांच, ह्रदय की जांच, मधुमेह, हड्डी एवं घुटना रोग, गठिया व स्त्री संबंधी रोग, कैंसर,ब्लड प्रेशर ,थायराइड, ईसीजी दांत संबंधी रोगों की जांच व स्तन कैंसर आदि की जांच की जाएगी।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)