
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबाद(योगेश अग्रवाल)
हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में घोषित 2 दिनों के बाजार बंद को वापस लेने की घोषणा के बाद व्यापारियों में उत्साह का माहौल है।व्यापारियों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल, गृह मंत्री अनिल विज ,फरीदाबाद के सांसद कृष्ण पाल गुर्जर तथा परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का आभार व्यक्त किया है।हरियाणा व्यापार मंडल के प्रधान प्रेम खट्टर ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए आज व्यापारियों का मुंह भी मीठा कराया।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार ने पिछले दिनों पहले शनिवार तथा रविवार के साप्ताहिक अवकाश की घोषणा की थी जिसके बाद इसको सोमवार व मंगलवार कर दिया गया। लेकिन व्यापारी सप्ताह में 2 दिन के अवकाश का विरोध कर रहे थे और पिछले दिनों हरियाणा व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल प्रेम खट्टर के नेतृत्व में बल्लभगढ़ की एसडीएम तथा जिला उपायुक्त से भी मिले थे। तथा उन्होंने दो दिन के लॉक डाउन को बंद करने की अपील की थी ।आज व्यापारियों का मुंह मीठा कराते हुए प्रेम कट्टर ने कहा कि हरियाणा सरकार ने व्यापारियों की मांगों का मान रखा है। इसके लिए वह मुख्यमंत्री ,गृहमंत्री, केंद्रीय मंत्री तथा परिवहन मंत्री का आभार व्यक्त करते हैं क्योंकि व्यापारियों के लिए महीने में 8 दिन की छुट्टी रखने के बाद व्यापार करना संभव नहीं हो पा रहा था। उन्होंने कहा कि अब हरियाणा सरकार ने जिस प्रकार से व्यापारियों को सप्ताह में सातों दिन काम करने की इजाजत दी है उससे निश्चित तौर पर व्यापारियों में उत्साह का आलम है और इसके लिए वह सरकार का आभार व्यक्त करते है। प्रेम खट्टर ने कहा कि वह फरीदाबाद के जिला उपायुक्त डॉ यशपाल यादव का भी विशेष तौर पर आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने न केवल पूरे लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों की समस्याओं को सुना बल्कि उनको सरकार तक पहुंचाने का भी काम किया। उनके अनुसार डॉ यशपाल यादव के प्रयासों का ही परिणाम है कि आज व्यापारी फिर से नियमित रूप से अपना काम धंधा शुरू कर पाएंगे।
