
नवभास्कर न्यूज.बल्लभगढ़,10 फरवरीः पूर्व मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर ने कहा कि वह 12 फरवरी से बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पैदल जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करेंगी । पहले चरण में बल्लभगढ़ के सभी व्यापारियों से हर दुकान पर जाकर बातचीत की जाएगी। पटरी से उतरी हुई अर्थव्यवस्था का असर हर व्यक्ति की आमदनी पर पड़ा है इसलिए सब से मिलकर मौजूदा हालात पर चर्चा करना आवश्यक हो गया है । शारदा राठौर ने कहा कि जब भी कोई व्यापारी मिलता है तो वर्तमान सरकार की नीतियों से असंतुष्ट होने की बात करता है,ऐसी स्थिति में चुप नहीं बैठा जा सकता । जहां मतदाता सत्तासीन नेताओं से अपेक्षा रखते हैं तो वही विपक्ष के नेताओं से भी उम्मीद रखते हैं कि कोई उनकी समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाएं और जब विपक्ष कमजोर होता है तो सत्ता बेलगाम हो जाती है। शारदा राठौर ने कहा कि अब सरकार को आईना दिखाने का समय आ गया है।धरातल पर स्थिति भयावह है और सरकार प्रतिदिन अपनी प्रशंसा की डफली बजाती है । अब जनता की बुनियादी समस्याओं पर सवाल करने की जरूरत है । लच्छेदार भाषणों और विघटनकारी नीतियों से किसी का भी भला नहीं होने वाला।खोखले नारों और लुभावने स्लोगनो से जनता को कब तक लुभाया जा सकता है। बुनियादी मुद्दों पर और जनमानस की समस्याओं पर सरकार में बैठे नुमाइंदे एक शब्द भी नहीं बोलते हैं। शारदा राठौर ने कहा कि वह लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं भी सुनेगी और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति भी जागरूक करेंगी । उनका यह अभियान लगातार चलेगा और हर वर्ग की समस्याओं को उजागर करेगा ।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)