
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः समाजसेवी हेमलता की दूसरी पुण्य तिथि पर 11 दिसंबर को सैक्टर 3 स्थित अग्रवाल पब्लिक स्कूल में निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद आप्रेशन चयन शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर स्वर्गीय हेमलता के परिवार की ओर से आयोजित किया जाएगा। शिविर में तारा संस्थान उदयपुर के डॉक्टरों की टीम द्वारा नेत्र जांच एवं निशुल्क चश्मा व दवा वितरण किया जाएगा। स्वर्गीय हेमलता के पिता चिरंजीलाल गोयल ने बताया कि शिविर सुबह 10:00 से दोपहर के 2:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेटी की पुण्य तिथि पर मानव सेवा से बड़ा कोई पुनीत कार्य इस संसार में नहीं है। उन्होंने कहा कि बेटी के आकस्मिक निधन से पूरा परिवार दुखी है। लेकिन उसकी याद में प्रत्येक वर्ष पुण्यतिथि पर ऐसे ही सामाजिक कार्य आयोजित किए जाते रहेंगे। ताकि गरीब एवं असहाय लोगों को इस माध्यम से मदद मिल सके और पूरा परिवार बेटी हेमलता की आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकें। शिविर में मुख्य रूप से कल्पना गोयल, दीपेश मित्तल,मोहन सिंह भाटिया, आयुष मित्तल वा देव मित्तल सहयोगी रहेंगे।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)