
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल)
नवभास्कर न्यूज. बल्लबगढ़ः बल्लबगढ़ सेक्टर 3 मे ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद के द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान आम जनता व समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले {कोरोना योद्धाओं} डॉक्टर्स पुलिसकर्मी व प्रशासनिक अधिकारी पैनल अधिवक्तागण पत्रकारबंधु व समाजसेवियों को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर न्यायधीश मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम कम सचिव डालसा फरीदाबाद व मिस हिमानी गिल मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी फरीदाबाद कोरोना योद्धा प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इस मौके पर डॉक्टर एमपी सिंह कॉर्डिनेटर कोविड 19
व सुनील कुमार जांगड़ा चेयरमैन भारतीय मीडिया विकास परिषद हरियाणा शामिल थे.इस अवसर पर न्यायाधीश महोदय मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण जरूरतमंद लोगों गरीब व कमज़ोर वर्ग व आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगो की और महिलाओं की प्राधिकरण मुफ्त कानूनी सहायता व सेवा देने के लिए तत्पर है व इस महामारी के दौरान प्राधिकरण की तरफ से लोगो को जागरूक करने व बचाव के लिए विशेष रुप से पैनल अधिवक्ताओ की डयूटी लगाई हुई है। न्यायधीश मंगलेश कुमार चौबे ने कहा कि सामाजिक दूरी का पालन करे मास्क पहने व सार्वजनिक जगहों पर न थूके ना ही गंदगी फैलाए और सरकार के दिशा निर्देशों क्षेत्रीय प्रशासन के मार्गदर्शन में नियमों के पालना करें ताकि कोरोना के संक्रमण से बचाव हो सके इस महामारी से बचाव के लिए सावधानी ही सुरक्षा है ऐसी परिस्थिति में आप किसी की भी लापरवाही अपने परिवार के लिए खतरनाक हो सकती है इसलिए स्वयं के साथ परिवार को भी सुरक्षित रखने का दायित्व निभाए और डॉक्टर एमपी सिंह ने बताया कि जिला स्तर पर लघु सचिवालय सेक्टर 12 फरीदाबाद मे कोरोना से समन्धित जानकारी के लिए सहायता केंद्र खोला गया है इस अवसर पर निबरास अहमद पैनल अधिवक्ता डालसा व पैनल अधिवक्ता संजय गुप्ता एडवोकेट ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यो के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। जिससे समाज के गरीब व कमज़ोर वर्ग के लोग महिलाएं व बच्चे विचाराधीन कैदी व स्थायी लोक अदालत के माध्यम से आम जनता फायदा उठा सके. इस अवसर पर कोरोना योद्धाओं को सम्मान किया गया जिनमें थानाध्यक्षा गीता, निरीक्षक इंदु बाला,उप निरीक्षक प्रदीप मोर,सेक्टर 3 पुलिस चौकी इंचार्ज व महिला थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मियों और ट्रैफिक ताऊ सह उपनिरीक्षक वीरेंद्र बल्हारा को भी सम्मानित किया गया.इनके अलावा डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर संजीव भगत व डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर शीला भगत के अलावा बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल के एसएसओ डॉक्टर मान सिंह.डिप्टी एसएमओ डॉक्टर एके यादव व अन्य चिकित्सकों के साथ नर्स आशा वर्कर्स सम्मानित किए भी शामिल थे और डीपीओ शांति जून के अलावा जिले के विभिन्न जॉन से डब्लू सीडीपीओ अनीता शर्मा,मीरा, मंजू वर्मा,अनीता गाबा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्ररी शर्मा. सुपरवाइजर आशा देवी व आंगनवाड़ी सहायिका अंजू .रंजना को सम्मानित किया गया। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र बजाज,एपीआरओ विजेंदर डागर को जरुरतमंदो की सहायता के साथ साथ लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से मास्क और सैनिटाइजर कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के उपलक्ष में न्यायधीश महोदय ने सम्मानित किये इनके अलावा पैनल अधिवक्ताओं और महिला अधिवक्ता मनमीत कौर अर्चना गोयल नीना शर्मा व वरिष्ठ पत्रकार बिजेंद्र फौजदार. कमल कांत शर्मा उमेश अग्रवाल दीप्ति शर्मा राजीव प्रजापति के अलावा अन्य पत्रकार बंधुओ को भी सम्मानित किया गया। सामाजिक कार्यकर्ताओं शिक्षा चिकित्सा सेवा भारती के अध्यक्ष राजेश गोयल,धर्मवीर प्रजापति, सुमित कुमार भी शामिल थे सुमित कुमार ने 2 हज़ार मास्क भेंट किए व राजेश गोयल ने डीएलएसए को 500 सेनेटरी पैड भेंट किये. भारतीय मीडिया विकास परिषद हरियाणा के चेयरमैन सुनील कुमार जांगडा ने बताया की शिक्षा चिकित्सा सेवा भारती की टीम ने माननीय न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे के मार्गदर्शन में विधिक सेवा प्राधिकरण की सेवा प्रशंसनीय है माननीय न्यायाधीश महोदय के नेतृत्व में लोगों की समस्याओं का भी निराकरण होने लगा है और मानव अधिकारों व मौलिक दायित्वो के प्रति लोग जागरूक होने लगे हैं यह सब जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय दीपक गुप्ता व माननीय न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम के पद चिन्हों का नतीजा है।
इसी कड़ी में न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे व न्यायाधीश महोदया हिमानी गिल ने आंगनवाड़ी अधिकारियों को मास्क और सेनेटरी पैड भेंट किये ताकि झुग्गी बस्तियों में जरूरतमंद परिवारों को सुरक्षा की दृष्टि से बचाव हो सके और न्यायधीश मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम ने कहा कि इसी तरह भविष्य में भी जरुरतमंद लोगों के हित में हर संभव सहायता की जाएगी।
न्यायधीश मंगलेश कुमार चौबे बोले की विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ताओ की टीम जमीन से जुड़कर जरुरतमंद और पीड़ित परिवारों की सहायता करने में करने में तप्पर है उन्होंने कहा की स्वास्थ विभाग. पुलिस विभाग ने कोरोना की आपात स्थिति में बड़े स्तर पर भूमिका अदा की है जो अभी भी निरंतर जारी है उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्त यशपाल यादव के नेतृत्व में जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री और बना हुआ खाना घर-घर तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया हर संभव सहायता की गई जो अभी भी किसी ना किसी रूप में सेवा निरंतर जारी है न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे बोले कि आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने आशा वर्करो के साथ तालमेल बनाकर संयुक्त रुप से अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना के संक्रमण से जनहित में बचाव के लिए घर-घर जाकर किसी भी बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों की पहचान कर संबंधित विभाग को लिखित में सूचना अंकित कराकर सराहनीय काम करते रहे हैं उनकी सक्रियता और तत्परता ही स्वास्थ्य विभाग की कड़ी को मजबूत करने के लिए रीड की हड्डी समान हैं हालांकि आंगनवाड़ी सेंटरों का भी भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण किया गया था लेकिन सभी को अपनी कार्यशैली और जिम्मेदारी को तत्परता से निभाना चाहिए. उन्होंने कहा की भिन्न-भिन्न क्षेत्रों के सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया जिनमें समाजसेवी रविंद्र फौजदार और रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन की राष्ट्रीय संरक्षक जसविंदर कौर व फाउंडेशन के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी सरदार देवेंद्र सिंह भी शामिल थे।
सुनील कुमार जांगड़ा ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश कम चेयरमैन डीएलएसए फरीदाबाद दीपक गुप्ता के निर्देशानुसार माननीय मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम के नेतृत्व में कोरोना की आपात स्थिति में असहाय निर्धन परिवारों की हर संभव सहायता की गई और कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में पैनल अधिवक्ताओं ने लोगों को जागरूक किया कि किस तरह संक्रमण से बचा जा सकता है। सुनील कुमार जांगड़ा का मानना है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम सक्रियता से भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में जिम्मेदारी के प्रति सजग है। इस अवसर पर सुनील कुमार जांगड़ा ने सभी आये हुए मेहमानों व न्यायिक अधिकारियों का धन्यवाद किया।