
नवभास्कर न्यूज.फरीदाबादः ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद के कानूनी साक्षरता मिशन व पर्यावरण संरक्षण व कोविड 19 से बचाव एंवम सुरक्षा कार्यक्रम के तहत
दीपक गुप्ता माननीय ज़िला एंव सत्र न्यायाधीश कम चेयरमैन ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद के मार्गदर्शन मे व मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम कम सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद व मानव सेवा सेवा समिति के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम व मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की। सेक्टर 9 फरीदाबाद के पार्क मे पौधारोपण किया गया व संयुक्त रूप से श्री मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम फरीदाबाद व विशिष्ट अतिथि नरेन्द्र गुप्ता विधायक फरीदाबाद ने पौधारोपण किया।
मानव सेवा समिति व उनके सभी पदाधिकरियों ने लगभग पांच हज़ार मास्क के कपड़े का थान मंगलेश कुमार चौबे को दिया। इस अवसर पर श्री चौबे ने कानूनी साक्षरता कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण कोविड 19 से बचाव के उपाय, वैश्विक महामाहरी अधिनियम व वर्तमान मे केंद्र व राज्य सरकार द्वारा समय समय पर जारी की गई दिशा निर्देशो का पालन करने के बारे मे सभी को अवगत कराया।
इस मौके पर नरेन्द्र गुप्ता विधायक फरीदाबाद, मनमोहन गर्ग डिप्टी मेयर फरीदाबाद, अरुण बजाज चेयरमैन, पवन गुप्ता प्रधान, निबरास अहमद पैनल अधिवक्ता, गौतम चौधरी, सुरेंदर जग्गा, कैलाश शर्मा मुख्य सचिव,अमर बंसल, राजेन्द्र गोयनका, अमर खान कार्यक्रम संयोजक, रमा सरना,उषा किरण व राज राठी,दिलशाद खान, संजीव शर्मा तथा संजय गुप्ता एडवोकेट, अर्चना गोयल,सरिता बामल, मनमीत कौर, सुमन फूले व हेमलता ऐडवोकेट मौजूद रहे।
सभी लोगो ने ऐसे कार्यक्रम को आगे चलाने के लिए वचन दिया व सभी लोगो ने प्रण लिया कि भविष्य मे प्राधिकरण के माध्यम से सामाजिक न्याय दिलवाने हेतु कार्य करते रहेंगे ताकि आम जनता इस कार्यक्रम के तहत फायदा उठा सके।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)
