
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढ़ः
जुलम कर डारो… सितम कर डारो,कारे ने कर दिया लाल.. जुलम कर डारो…जैैसे भक्ति गीतों पर श्रद्धालु जमकर थिरके। मौका था रविवार को श्री श्याम बाबा सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित भजन संध्या एवं होली मिलन का। खाटू श्याम मंदिर सेक्टर 3 में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में फरीदाबाद के स्थानीय भजन गायक निशा पाटनी,मनीष शर्मा,नितिन श्याम दीवाना व अंकित शर्मा ने होली के भजनों होरी खेले साँवरिया खाटू में, मैैंं लाडलांं खाटू वाले का आदि गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध होकर नाचने पर मजबूर कर दिया। महिलाएं भक्ति गीतों पर जमकर थिरकी। कार्यक्रम में आये हुये अथितियों का प्रधान गोपाल गोयल ने पटका पहना कर स्वागत किया।इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक पंडित अनिल वशिष्ठ,संजीव त्यागी महासचिव दिनेश देशवाल, कोषाध्यक्ष नीरज सिंघला,मीडिया प्रभारी वेद वशिष्ठ, अमित मित्तल,दीपक ठाकुर,अमित गोयल,प्रदीप बंसल,दीपक मित्तल कमल गुप्ता,लाला राम गोले आदि शामिल रहे।