
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः होम्योपैथिक डाक्टर्स एसोसिएशन के वार्षिकोत्सव पर एक सेमीनार सैक्टर 10 स्थित एक बैकवेंट हाल मे किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा. विरेन्द्र शर्मा डिप्टी डायरेक्टर होम्योपैथिक विभाग दिल्ली सरकार तथा डा. के के जुनेजा चेयरमैन बोर्ड ऑफ होम्योपैथिक सिस्टम ऑफ मैडिसन दिल्ली विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उनका स्वागत डा. ए.के अग्रवाल अध्यक्ष,डा. सिमरन कौर महासचिव, डा. दलीप अग्रवाल कोषाध्यक्ष व डा. सजीव शर्मा, डा. प्रवेश अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में मंच सचालन डा.ललित अग्रवाल ने किया। दीप प्रज्जवलन में डा. विनोद मदान एवम डा. सौरभ शर्मा ने सहयोग किया। इस अवसर पर होम्योपैथी को समर्पित लाईफ टाईम एचीवमेंट एवार्ड डा. बी.आर. सहगल, डा. धनसिह वर्मा एवम डा. नीरज सिंह को दिया गया।
डा.ललित अग्रवाल ने बताया की लगभग 70 होम्योपैथिक चिकित्सकों ने परिवार सहित इस कार्यक्रम में भाग लिया। मुख्य अतिथि डा. वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि होम्योपैथी तेजी से बढ रही चिकित्सा पद्धति है अत: होम्योपैथिक चिकित्सको को सर्तक एवम परिश्रम से कार्य करना होगा। विशिष्ट अतिथी डा. के के जुनेजा ने होम्योपैथिक फ्रार्मासिस्ट की जरूरत एवम होम्योपैथी के बढते प्रभाव के वारे मे बताया। इस अवसर सीमा तिवारी, डा. दिनेश ग्रोवर, डा.के एस वर्मा, डा.रितम्वरा दीवान, डा.मोना सचदेवा, डा. उपासना भोला, डा.वंदना गर्ग, डा. पवनीश अग्रवाल, डा. प्रियका सिगला, डा. अदिती देव दक्षिता पुत्री डा. शिखा वशिष्ठ आदि ने प्रस्तुति दी। डा. पूजा ग्रोवर, डा. चेतना तेवतिया, डा.सुचेता शर्मा, डा. नूतन व डा. हेमप्रभा भी कार्यक्रम में उपस्थित रही। डा. एम. एम. अग्रवाल, डा. वरखा शर्मा, डा. हर्षिता सिंह, डा. रीमा अग्रवाल, डा.अर्चना व डा.मुक्ता गुप्ता ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यकर्म होते रहने चाहिए,इससे आपस में सभी एक दूसरे से रूबरू होते है और चिकित्सा से जुडी नई जानकारियां आपस में सांझा करने का मौका मिलता है।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)