
नवभास्कर न्यूज. चंडीगढ़ः(12 जुलाई) अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला द्वारा कैथल के हिमांशु गोयल को समाज की सोशल मीडिया इकाई का प्रदेश संयोजक बनाया गया है। वर्तमान में सोशल मीडिया की अहमियत को समझते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने प्रदेशस्तर से जिला एवं विधानसभा स्तर पर संगठन के कार्यों को समाज के लोगों तक पहुंचाने तथा उन्हें संगठन से जोडऩे के लिए सोशल मीडिया टीम के गठन के निर्णय लिया है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया टीम के प्रदेश संयोजक बनाए गए हिमांशु गोयल समाज विशेषकर युवा वर्ग के अंदर अपनी अलग पहचान बना चुके है। हिमांशु गोयल को संगठन की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी व सोशल मीडिया पर संगठन के प्रचार-प्रसार में उनकी भूमिका को देखते हुए ही समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने हिमांशु गोयल को ये जिम्मेदारी सौंपी है। ज्ञात रहें कि हिमांशु गोयल अग्रवाल वैश्य समाज की छात्र इकाई में जिला व प्रदेश स्तर पर विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। हिमांशु गोयल वैश्य समाज के हितों में कार्यों व अनुभवों से संगठनात्मक रूप से झुझारू नेता के रूप में अपनी विशेष पहचान बनाए हुए है। अपनी नियुक्ति पर हिमांशु गोयल ने समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला, महासचिव राजेश सिंगला, महिला अध्यक्ष सुशीला सर्राफ, चुनाव समन्वय समिति के चेयरमैन विकास गर्ग, युवा प्रदेश अध्यक्ष नवदीप बंसल, एवीएसएसओ संयोजक कोणार्क बुवानीवाला, एवीएसएसओ प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश गर्ग व संगठन के अन्य नेताओं का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा इतनी बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने पर मैं सबका आभार व्यक्त करता हूं और जो विश्वास उन पर जताया गया है उस पर खरा उतरने के लिए समाज के हित के लिए दिन रात मेहनत करते रहेंगे। हिमांशु ने कहा कि पूरे प्रदेश में जल्द ही सोशल मीडिया टीम गठित कर संगठन को मजबूती देने के काम करेंगे।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)