
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबाद.(12 फरवरी): मानव अधिकार संरक्षण संघ फरीदाबाद द्बारा जिला अध्यक्ष गुलबीर सिंह की मौजूदगी में डी .सी ऑफिस में जिला उपायुक्त की गैरमौजूदगी के चलतेे ए.डी.सी. को हार्डवेयर रोड के पुननिर्माण हेतू ज्ञापन सौंंपा गया। अधिकारियों ने जल्द सडक निर्माण का आश्वासन दिया।गुुुलबीर सिंह नेे बताया कि उम्मीद है कि जल्दी सड़क का कार्य शुरू हॊ जाएगा l उन्होंने बताया कि बीते रविवार टीम ने हार्डवेयर चौक पर बाबा रामकेवल औऱ अन्य समाजसेवियों के सहयोग से विरोध प्रदर्शन के द्बारा प्रशासन को जगाने के लिऐ मार्च निकाला था। मानव अधिकार टीम की विशेष बात यह है कि जो भी ना होने वाले कार्य उन्होंने अपने हाथो में लिये है उसको पूरा करवाने को पूरी कोशिश करती है। ज्ञापन देने वालों मेेंं जिला उपाध्यक्ष हेमराज शर्मा ,ओल्ड फरीदाबाद अध्यक्ष एडवोकेट सतीश कुमार ,एडवोकेट वाई डी शर्मा ,एडवोकेट जीतराम रावत ,एडवोकेट धनीराम व एडवोकेट राजू त्यागी मौजूद रहे।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)
