
–राजा नाहर सिंह पार्क स्थित शहीद स्मारक पर समर्थकों के साथ पुष्प अर्पित कर शहीदों को किया नमन
नवभास्कर न्यूज.बल्लभगढ़ 23 मार्चः पूर्व विधायक शारदा राठौर ने राजा नाहर सिंह पार्क में शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए व शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज शहीद-ए-आजम शहीद भगत सिंह , राजगुरु व सुखदेव की पुण्यतिथि है। आज के दिन 23 मार्च 1931 को उन्हें अंग्रेजी हुकूमत ने लाहौर जेल में फांसी पर लटकाया था । उस समय शहीद भगत सिंह की आयु मात्र 23 वर्ष की थी।भगत सिंह का जीवन उन युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है जो अन्याय और दमन के विरोध में खड़े होते हैं।उनके जीवन से हमें सीख मिलती है कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है ।

भगत सिंह का क्रांतिकारी व्यक्तित्व व बलिदान इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है । वह स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिकारी नायक के रूप में जाने जाते हैं । देश को स्वतंत्र कराने में उनके बलिदान का बहुत बड़ा योगदान है। हर देशवासी स्वतंत्रता आंदोलन के इन शहीदों का ऋणी रहेगा । शारदा राठौर ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं को विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है । इन चुनौतियों पर विजय पाने के लिए क्रांतिकारी विचारधारा से ओतप्रोत होना अति आवश्यक है । सही मार्गदर्शन व प्रेरणा से युवा पीढ़ी अपनी योग्यता का लोहा मंगवा सकती है। उन्होंने कहा कि हम सबको अपने बच्चों को शहीदों के जीवन व बलिदान की गौरवगाथाएं अवश्य सुनानी चाहिए ।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)