
–भजन गायक संजय मित्तल व मनीष गर्ग ने समा बांधा
-हजारों की संख्या में लोग महोत्सव में.बाबा की हाजरी लगाने पहुंचे
नवभास्कर न्यूज.बल्लभगढ़ः अग्रवाल कॉलेज परिसर में शनिवार रात तृतीय श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। महोत्सव का आयोजन श्री लखदातार सेवा ट्रस्ट की ओर से किया गया। इस दौरान महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, समाजसेवी मनधीर मान थे, जबकि अतिथि के रूप में पूर्व संसदीय सचिव कुमारी शारदा राठौर, कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल, जजपा नेता मनोज गोयल,पूर्व पार्षद दीपक यादव, दीपक चौधरी सहित अनेकों राजनेता व समाजसेवी मौजूद हुए।
महोत्सव की शुरूआत गणेश वंदना से हुई और इसी दौरान फरीदाबाद के अंकित शर्मा ने खाटू श्याम के शानदार भजनों से महोत्सव को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया। इस दौरान संस्था के चेयरमैन श्यामसुदंर गोयल, वाईस चेयरमैन महेंद्र बंसल, प्रधान बृजभूषण गोयल, संयोजक प्रदीप गुप्ता, महासचिव सुमित गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रमोद गोयल, संरक्षक भगवान दास गोयल, रवि सिंगला, डॉ.एन.डी.तिवारी, उपप्रधान मुरारी लाल गर्ग,विपिन शर्मा, सलाहकार प्रमोद टिबडे़वाल, सुमीत गोयल, मनीष गुप्ता व पंकज शर्मा सहित संस्था के अन्य पदाधिकारियेां ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, समाजसेवी मनधीर मान सहित पूर्व विधायक शारदा राठौर व अन्य राजनेताओं व समाजसेवियों का सम्मान किया। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि धर्म पर आस्था रखने वालो की कभी हार नहीं होती और भगवान पर भरोसा रखने वाला कभी परेशान नहीं होता।इसी प्रकार परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि भगवान की भक्ति से ही इंसान की नाव किनारे पर पहुंच जाती है। इसलिए इंसान को अपने कीमती समय में से कुछ न कुछ समय अवश्य निकालना चाहिए।
इन भजन गायकों ने बांधा समांःमहोत्सव के मौके पर श्री श्याम भक्त श्री श्याम भैय्या जी, श्याम भक्त राहुल शर्मा सहित भजन गायक संजय मित्तल ने अपने शानदार भजनों से भक्तों को नृत्य करने के लिए मजबूर कर दिया। इसी दौरान जयपुर के धमाल किंग के नाम से प्रसिद्ध मनीष गर्ग, फरीदाबाद की राशी पाटनी ने भी श्याम बाबा के चरणों में अपने भजनों के माध्यम से अपनी-अपनी हाजिरी लगाई। मंच संचालन सुनील जैन ने किया।

शूटर अनमोल जैन को विशेष रूप से किया गया सम्मानितःदेश-दुनिया में अपनी निशानेबाजी का डंका बजाने वाले अंतर्राष्ट्रीय शूटर अनमोल जैन को श्री लखदातार सेवा ट्रस्ट की ओर से सम्मानित किया गया। उनके अलावा संस्था की बेहतर सेवा करने वाले प्रदीप गुप्ता, मुरारी लाल गर्ग, अवदेश मंडल को भी सम्मानित किया गया।
निशान शोभा यात्रा भी निकालीः महोत्सव शुरू होने से पहले शनिवार सुबह ट्रस्ट द्वारा शहर में गाजे-बाजे के साथ विशाल निशान शोभा यात्रा निकाली गई। जो 9 बजे हनुमान मंदिर से शुरू हुई और मेन बाजार होते हुए अग्रवाल कॉलेज तिगांव रोड उत्सव स्थल पहुंची।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)