
नवभास्कर न्यूज.फरीदाबादः आम आदमी पार्टी (आप) ने फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से हरेंद्र भाटी को शहरी जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। हरेंद्र भाटी के अलावा और भी अन्य लोगों को जिले में अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई है।
हरेंद्र भाटी ने बताया कि उनकी यह नियुक्ति पार्टी के नेशनल जनरल सेक्रेटरी आर्गेनाजेशन डा. संदीप पाठक द्वारा की गई है। हरेंद्र भाटी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री संदीप पाठक, प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता, हरियाणा के चेयरमैन डॉ. अशोक तंवर का और अनुराग का विशेष तौर पर धन्यवाद किया। उन्होंने कहा है कि पार्टी ने जो विश्वास उन पर व्यक्त किया है, उस जिम्मेदारी को वह पूरी तरह ईमानदारी से निभाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी का संगठन मजबूत हो रहा है। भाटी ने कहा कि दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में भी आगामी चुनावों में बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।
गौरतलब है कि हरेंद्र भाटी एक सरल व सौम्य स्वभाव के व्यक्ति है।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)