
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबाद(22फरवरी): प्रदेश सरकार अब प्राइमरी स्कूलों की भी ऑफलाइन पढ़ाई करवाने की तैयारी में है। बता दें कि छठी से बारहवीं तक स्कूल खोले जाने के बाद अब तीसरी से 5वीं कक्षा तक स्कूल खोलने की तैयारी है। 24 फरवरी से इन कक्षाओं में 3 घंटे की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इस संबंध में शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर प्रदेश सरकार ने मुहर लगा दी है।
इस संबंध में आज चंडीगढ़ में शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों की बैठक भी हुई।
इन कक्षाओं में निजी और सरकारी स्कूलों में करीब 12 लाख विद्यार्थी पढ़ते हैं। यह विद्यार्थी कोरोना के चलते मौजूदा शिक्षा सत्र में नियमित पढ़ाई से वंचित रहे हैं। सरकार के फैसले से अब जहां इनकी नियमित पढ़ाई हो सकेगी, वहीं परीक्षा भी ऑफलाइन यानी स्कूलों में ही ली जा सकेगी।
शिक्षा विभाग ने पहले भी प्राइमरी स्कूलों को खोलने को लेकर शिक्षा मंत्री के पास फाइल भेजी थी, जिसे रिजेक्ट कर दिया गया। निजी स्कूल संचालक भी लगातार प्राथमिक कक्षाएं शुरू करने की मांग करते रहे हैं। इसके चलते स्कूल खोलने के लिए प्रपोजल दोबारा सरकार के पास भेजा गया, जिसे मंजूरी मिल गई। शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि हमारी योजना है कि तीसरी से पांचवीं तक स्कूलों को करीब एक माह के लिए खोल दिया जाए।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)