
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबाद(07 मई): हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन की राज्य इकाई की वर्चुअल बैठक का आयोजन मुख्य संरक्षक सतपाल बुरा की अध्यक्षता में हुआ। मीटिंग का संचालन राज्य उप प्रधान भगवान सिंह ने किया । इस बैठक में मास्टर वर्ग के विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। इसमें हसला द्वारा मुख्य अध्यापक हाई स्कूल में कोटा लेने बारे, मौलिक मुख्याध्यापक को राजपत्रित बनवाना ,हाई स्कूल से पीजीटी की पोस्ट को खत्म करवाना, टीजीटी एसएस पीजीटी के विभिन्न विषयों की पदोन्नति जारी करवाना ,सदस्यता अभियान में तेजी लाना इत्यादि मुद्दों पर चर्चा हुई । राज्य प्रधान सुरेंद्र यादव ने बताया कि हसला द्वारा मुख्याध्यापक हाई स्कूल में कोटा लेने को न्यायालय में अच्छा वकील करके चैलेंज किया जाएगा। इसके लिए कमेटी का गठन किया गया, जो इस मामले को देखेगी। मौलिक मुख्याध्यापक पद को राजपत्रित बनवाने के लिए भी कमेटी का गठन करके जिम्मेवारी सौंपी गई। एसएस मास्टर से विभिन्न पीजीटी पदों पर पदोन्नति के बारे में सुरेंद्र यादव ने बताया की फीडिंग का कार्य चल रहा है। फीड होने के बाद वरिष्ठता व पोस्ट आंकलन का कार्य होगा। इसके बाद भी डीपीसी मीटिंग होगी।निदेशक स्टाफ रोस्टर पर होने के कारण पदोन्नति में देरी हो रही है । जुलाई तक लिस्ट आने की संभावना है इसके लिए भी जिम्मेवारी सौंपी गई। सदस्यता अभियान में तेजी लाने का आह्वान किया गया। इस बैठक में राज्य महासचिव संजय आर्य, वित्त सचिव राकेश नरवाल, राज्य उपप्रधान सतबीर तंवर, राजेंद्र मेहरा विभिन्न जिलों से प्रधान रेवाड़ी से रमेश यादव हिसार से राज सिंह मलिक रोहतक से मनोज सहारण पलवल से विजेंद्र सिंह कैथल से अमित गुप्ता भिवानी से वीर सिंह चरखी दादरी से यादवेंद्र फोगाट झज्जर से नरेश फरीदाबाद से उदयवीर गिल, महेंद्रगढ़ से वीर विक्रम भलोटिया आदि शामिल हुए ।अंत में मुख्य संरक्षक ने संबोधन में सभी का मीटिंग में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद किया और सभी को संगठन के लिए तन मन धन से लग जाने का आह्वान किया।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)
विज्ञापन