
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबाद,26अगस्तः हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन जिला फरीदाबाद की इकाई ने जिला प्रधान उदयवीर सिंह गिल की अध्यक्षता में नवनियुक्त जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुनेश चौधरी का कार्यभार संभालने पर उनका गुलदस्ते व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन ने मैडम से अध्यापकों के कार्य सुचारू रूप से व समय से करने की मांग रखी। जिस पर मैडम ने आश्वासन दिया कि अध्यापकों के सभी कार्य समय पर होंगे और आप लोगों के माध्यम से मैं शिक्षकों से यह अपील करना चाहती हूं कि सभी शिक्षक टीम वर्क के रूप में अच्छा कार्य करें जैसे कि उन्होंने सक्षम के समय किया था और फरीदाबाद ब्लॉक को सक्षम बनाया था। उन्होंने यह भी कहा कि आप शिक्षकों को जागरूक करें कि वह अपने स्कूलों में अच्छे से कार्य करें और मेरे कार्यालय से संबंधित जो भी काम है उस काम के लिए किसी को रिश्वत वगैरा ना दें। स्वागत समारोह में मुख्य रूप से हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन जिला फरीदाबाद के संरक्षक रणवीर सिंह , जिला महासचिव राजेश भाटी ,जिला उपप्रधान हरविंदर सिंह और राजेंद्र सिंह पूनिया व कार्यसमिति सदस्य इंदु वधवा आदि उपस्थित थे।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)