
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढ़ः
हरियाणा के पूर्व मंत्री व अग्रवाल समाज के नेता मांगेराम गुप्ता के निधन पर वैश्य अग्रवाल समाज बल्लभगढ़ की ओर से शोक सभा का आयोजन अग्रसेन भवन, चावला कॉलोनी में किया गया। शोक सभा में दिवंगत मांगेराम गुप्ता को शहर के अनेक गणमान्य लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस दौरान फरीदाबाद इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि मांगेराम गुप्ता एक कद्दावर नेता थे। वह चार बार विधायक रहे और तीन बार हरियाणा के मंत्री रहे। वह भजनलाल सरकार में स्थानीय निकाय मंत्री और वित्त मंत्री रहे। भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार में वह परिवहन व शिक्षा मंत्री रहे। जींद क्षेत्र और हरियाणा की राजनीति में मागेराम गुप्ता का महत्वपूर्ण स्थान था। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में मुख्य रुप से वैश्य अग्रवाल समाज के अध्यक्ष भगवानदास गोयल, महासचिव टेक चंदअग्रवाल, उपाध्यक्ष कन्हैया गोयल, किशन चंद गर्ग, कोषाध्यक्ष नरेश मंगला, सचिव राजेश गुप्ता उपस्थित थे। अग्रवाल समिति बल्लबगढ़ की ओर से अध्यक्ष जितेंद्र सिंगला, कोषाध्यक्ष घनश्याम मित्तल, महासचिव लोकेश अग्रवाल, पंकज सिंगला ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। शोक सभा का संचालन ललित गोयल ने किया। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय अग्रकुल सेना के अध्यक्ष डॉ विजेंद्र पाल सिंगला, भाजपा नेता महेश गोयल, फरीदबाद प्लास्टिक मेन्युफेक्चर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय जैन, कन्हैया गोयल, चंद्रशेखर गर्ग, अशोक गुप्ता एवं अन्य अनेक गणमान्य नागरिकों ने मांगेराम गुप्ता को श्रद्धांंजलि अर्पित की।