
नवभास्कर न्यूज.फरीदाबादः 52 गज का दामन सांग फेम व हरियाणा की प्रसिद्ध सिंगर रेणुका पंवार ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता। उन्होंने कहा कि यूपी और हरियाणा दोनों ही उनके घर है और हरियाणावासियों के प्यार व सम्मान के लिए वे उनकी आभारी हैं। रेणुका सैक्टर-14 में परामिताज के तीसरे आउटलेट के उदघाटन अवसर पर पहुंची थी तथा इस मौके पर उन्होंने युवतियों व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए श्रीजा फाउंडेशन की अध्यक्ष निधि अग्रवाल की सराहना की और युवतियों को प्रशिक्षण देने वाली प्रशिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि चाहे परामिताज की डायरेक्टर पल्लवी अग्रवाल हों या श्रीजा फाउंडेशन की अध्यक्ष निधि अग्रवाल महिलाएं या हरियाणवी गायकी में अपना मुकाम बनाने वाली वे स्वयं आज हर क्षेत्र में महिलाएं न केवल अपने लिए बल्कि अन्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं जोकि अच्छी बात है। इस मौके पर पल्लवी अग्रवाल व निधि अग्रवाल ने रेणुका पंवार का स्वागत किया। इस मौके पर महिलाओं व बच्चों ने रेणुका के हरियाणवी गीतों पर प्रस्तुति दी जिसकी मुक्त कंठ से रेणुका ने सराहना की।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)