
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढ़ः स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में श्री श्याम बाबा सेवा ट्रस्ट द्वारा सिंघला धर्मशाला, सिही गेट बल्लबगढ़ में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाउन और रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। प्रधान गोपाल गोयल ने बताया कि शिविर में 128 यूनिट एकत्रित हुआ। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट समाजिक एवं धार्मिक कार्यो में हरसंभव प्रयास करती है और लगातार 20 वर्षो से स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रहे है।ट्रस्ट द्वारा डिस्पेंसरी, सिलाई सेंटर और पब्लिक शौचालय का भी सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है।महासचिव दिनेश देशवाल ने बताया कि इस अवसर पर रक्तदान शिविर में हाथों को सेनेटाइजर और मास्क के साथ सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा गया।इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक पंडित अनिल वशिष्ठ, संजीव त्यागी प्रधान गोपाल गोयल महासचिव दिनेश देशवाल कोषाध्यक्ष नीरज सिंघला,मीडिया प्रभारी वेद वशिष्ठ, कमल गुप्ता,अमित मित्तल,प्रदीप बंसल,दीपक ठाकुर,अमित गोयल ल,मनोज चौहान,लालाराम गोला,रमन शर्मा,अनुज गोयल,अश्वनी मिश्रा विजेंद्र शामरीवाल,कमल,निशांत सिंगला,दीपक मित्तल आदि शामिल रहे।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)
