
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः 2 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आज इको ग्रीन ने पूरे फरीदाबाद में जोर शोर से सफाई अभियान चलाया। इकोग्रीन के ए.जी.एम. अनंतनाथ सुथू ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े को देखते हुए सभी को निर्देश दिए गए हैं कि जो भी खत्ते है वह दिन में दो बार उठाने हैं और जो भी नगर निगम कर्मचारी अपने वार्डों में कूड़ा को इकट्ठा करके एकत्रित कर रहे हैं उन सब को भी उठाने हैं। इस पखवाड़े को देखते हुए जो हमारे चिन्हित खते नहीं है, उसके अलावा जहां भी कूड़ा होगा वहां से उठाया जाएगा। सभी सुपरवाइजर अपने वार्डों में पार्षद, आरडब्लूए और समाजसेवी लोगों के साथ मिलकर जहां पर भी कूड़ा है वहां पर सफाई करवा रहे हैं। इकोग्रीन के आईईसी मैनेजर विनोद देवधर ने बताया कि अभी पांच आदर्श वार्डो में गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग करके लिया जा रहा है और लोगों को जागरूक करा जा रहा है और धीरे-धीरे सभी वार्डों में भी अलग-अलग कचरा लेने की शुरुआत करेंगे। पिछले 15 दिनों में गीला कचरा जोकि आईओसीएल में बायो मेथेन गैस बनाने के लिए भिजवाया जाता है उसमें बढ़ोतरी हुई है। पहले यह डेढ़ से 2 टन गीला कचरा जा रहा था अब 4 टन से ज्यादा गीला कचरा जा रहा है। स्वच्छता पखवाड़े को देखते हुए सभी सुपरवाइजर घर घर जाकर लोगों को पेंपलेट देकर जागरूक कर रहे हैं।

इकोग्रीन के सीनियर मैनेजर मनीष अग्रवाल ने बताया इस दौरान जो भी शिकायत खाली प्लॉटों में पड़े कूड़े की आ रही है वहां पर भी सफाई करवाई जाएगी। जो भी शिकायत टोल फ्री पर आती है उस शिकायत का निपटारा उसी दिन किया जाता है।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)

